Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeCRIMEचार लाख की नकदी सहित सट्टा माफिया गिरफ्तार, पुलिस के लिए कार-सवार...

चार लाख की नकदी सहित सट्टा माफिया गिरफ्तार, पुलिस के लिए कार-सवार निकला बेकार!

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते दिन कार सहित पकड़े गये आरोपियों में से पुलिस नें केबल एक सट्टा माफिया को ही गिरफ्तार किया है|| जबकि साथ में पकड़ी गयी कार और दूसरे आरोपी को पुलिस नें चलता कर दिया|
बीते दिन एआरटीओ कार्यालय के निकट से पुलिस नें दो आरोपियों को बड़ी रकम के साथ पकड़ा था| जिसके बाद कार और दोनों आरोपी नकदी सहित कोतवाली लाये गये और बंद कमरे में उनसे पड़ताल शुरू हुई| खबर तेज उठी की कार से एक बोरा नोट मिला|
उधर कायमगंज के एक सजातीय को पुलिस से छुड़ानें एक नामी व्यापारी नेता आ गये| एक पुलिस के बड़े अधिकारी का जिले के बाहर से फोन  सिफारिश के लिए आया| देर रात तक मीडिया कोतवाली में डेरा जमाये रही कि पुलिस को जिस बोर में नोट मिले है वह खाली ही देखने को मिले और उसकी तस्वीर अखबार में चस्पा की जा सके की यही वह बोरा है जिसे पुलिस नें खाली करके मीडिया को दिया है| लेकिन पुलिस नें मीडिया कर्मियों की एक नही चलने दी|
काफी देर बाद जब सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ नें सभी मीडिया कर्मियों को बताया कि केबल लगभग 5 लाख की नकदी मिली, बोरे में नकदी मिलने की बात गलत है| उसके बाद मीडिया कर्मी चले गये| पुलिस नें बीती रात कार सबार आदर्श कौशल पुत्र जगदीश कौशल निवासी कायमगंज को काफी रिफरिश आने के बाद निर्दोष पाया और पुलिस नें उसकी कार और उसे छोड़ दिया|
इसके साथ पुलिस नें शहर के रेलवे रोड़ निवासी सट्टा माफिया अचल सिंह उर्फ योगी पुत्र राजेन्द्र सिंह को चार लाख पन्द्राह हजार रूपये के साथ गिरफ्तार कर लिया| पुलिस के अनुसार सट्टा माफिया रुपया कमालगंज से टिन्नी से लेकर आया था| जो सट्टे का था|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments