फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) बीते दिनों आईपीएल के सट्टे के चलते पुलिस को दो झोला नकदी बरामद हुई थी| शुक्रवार को पुलिस नें हाई-वे से एक बिना नम्बर की कार से भारी मात्रा में नकदी के साथ दो को पकड़ कर ले आयी| पुलिस आरोपियों के साथ बंद कमरे में खिचड़ी पका रही है|
शहर कोतवाली पुलिस नें एआरटीओ कार्यालय बेबर रोड नेकपुर कला के सामने से एक बिना नम्बर की नई कार पकड़ी| पुलिस को उसमे एक कायमगंज निवासी और रेलवे रोड़ निवासी एक सट्टा माफिया का पुत्र मिला| जिसे हिरासत में लिया गया| पुलिस रुपया, कार और आरोपी सभी को कोतवाली ले आयी| उन्हें घुमना चौकी के कमरे में बिठाकर उनसे पड़ताल की गयी| पुलिस नें मामले में मीडिया से दूरी बना ली| चर्चा का बाजार गर्म रहा कि एक बोरा नोट पुलिस को बरामद हुआ है| पैसा आईपीएल का होनें की कानाफूसी होती रही|
आरोपियों की सिफारिश में आया पुलिस के एक बड़े अधिकारी का फोन
जिस समय पुलिस पकड़े गये लोगों से पड़ताल कर रही थी| उसी समय एक आरोपी के पिता नें जिले के बाहर के एक बड़े पुलिस अधिकारी से फोन पर पुलिस की वार्ता भी करायी| जिसके बाद पुलिस नें आरोपी के पिता को भी बैठा लिया|
काफी देर बाद सीओ मन्नी लाल गौड़ नें बताया कि केबल 5 लाख रूपये ही मिला है| रुपया किसका है किस लिए जा रहा था इसका पता लगाया जा रहा है| बोरे में नोट होंने की बात गलत है|