Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSलोकार्पण करने गये विधायक घटिया निर्माण देख भड़के

लोकार्पण करने गये विधायक घटिया निर्माण देख भड़के

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर प्रतिनिधि) विधायक निधि से बनी सड़क लोकार्पण से पूर्व ही दरक गयी| जिससे जब एमएलए उसका लोकार्पण करने गये तो उनको सड़क चटकी मिली| जिस पर उन्होंने जेई और ठेकेदार की फटकार लगा दी|
गुरुवार को थाना क्षेत्र के मनपूरा, परमापुर, अमैयापुर, खजुरिया, अमृतपुर कस्बा में सरस्वती शिशु मंदिर बाउंड्री बाल का लोकार्पण किया|  ग्राम खजुरिया में 17 लाख की लागत से बने बारात घर का भी लोकार्पण किया गया| अमृतपुर कस्बा में सरस्वती शिशु मंदिर बाउंड्री वाल का लोकार्पण किया| उसके भीतर बना सीसी रोड़ चटकी मिली| विधायक सुशील शाक्य नें बारात घर में बने शौचालय भी अमानक बताये| चटकी सड़क, अमानक शौचालय आदि देखकर विधायक का पारा चढ़ गया| ग्रामीणों नें आरोपी लगाया कि शौचालय निर्माण में घटिया ईटें लगायी गयीं हैं| विधायक नें ठेकेदार इंद्रेश राजपूत, जेई अमेंद्र की फटकार लगा दी|
संदीप तिवारी, मोनू सोलंकी,विवेक तिवारी,पंकज तिवारी, विभेश सिंह, कन्हैया शुक्ला,अनुराग अमृतपुर मंडल अध्यक्ष आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments