Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeCRIMEहोटल के कमरे में बेटर नें फांसी लगाकर दी जान

होटल के कमरे में बेटर नें फांसी लगाकर दी जान

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद प्रतिनिधि) बीती रात होटल के बेटर नें फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| सुबह जानकारी होनें पर हड़कंप मच गया| घटना की सूचना पुलिस को दी गयी| जिसके बाद पुलिस मौके पर पंहुची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
कोतवाली क्षेत्र के इटावा-बरेली हाई-वे पर ग्राम अलीदादपुर  के निकट गंगा देवी पेट्रोल पम्प के पास लोहिया नगर रोहिला निवासी सचिन शर्मा का ढाबा है| जिस पर जनपद हरदोई के सहजना निवासी 24 वर्षीय ज्ञानेद्र प्रताप सिंह पुत्र जनमंजेश बेटर का कार्य करता था| होटल कर्मी गुड्डू नें बताया कि बीती रात वह 11 बजे ऊपर सोने चला गया था| सुबह जब कर्मचारी जगदीश उसे उठाने गया तो वह छत के कुंडे में फांसी पर झूल रहा था| जिसकी सूचना होटल मालिक सचिन को दी गयी|
होटल मालिक नें घटना की जानकारी पुलिस को दी| जिस पर सीओ सोहराब आलम, प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार आदि फोर्स के साथ आ गये| उन्होंने जाँच के बाद शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments