फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद प्रतिनिधि) बाइक से मन्दिर दर्शन करने जा रहे युवक मार्ग दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया| उसे परिजन सीएचसी लेकर पंहुचे जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया|
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जबाहर नगर निवासी 17 वर्षीय हिमांशु पुत्र बलवीर बाइक से अकेले ही नीमकरोरी मंदिर में दर्शन करने के लिए जा रहा था| उसी समय ग्राम नीम करोरी के निकट रास्ते में एक ट्रैक्टर ट्राली खड़ी थी जिसमे अचानक हिमांशु की बाइक पीछे से टकरा गयी| जिससे हिमांशु गंभीर रूप से घायल हो गया| ग्रामीणों नें उसे डायल 108 से सीएचसी भेजा| सीएचसी में डॉ० गौरव यादव नें उसे मृत घोषित कर दिया| घटना की जानकारी मिलने पर मृतक की माँ अनीता देवी आदि परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|हिमांशु कक्षा 11 का छात्र था| उप निरीक्षक सरताज खान फोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने जाँच पड़ताल की|
खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में बाइक टकराने से छात्र की मौत
RELATED ARTICLES