कोटा चयन के दौरान मारपीट, एसडीएम की गाड़ी के आगे बैठे ग्रामीण

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर प्रतिनिधि) जनपद बलिया के रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर गांव  में कोटे की दुकान के चयन के लिए खुली बैठक में हंगामें के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी| यह मामला अभी ठंडा नही पड़ा था कि कोटा चयन को लेकर हुए विवाद में जमकर मारपीट हो गयी| कुछ देर  के लिए लगा की कोई बड़ा अपराधिक घटना ना हो जाए लेकिन पुलिस अब नें समय रहते हालात नियंत्रण में कर लिये|
थाना क्षेत्र के ग्राम गुजरपुर गहलवार में कोटा चयन होना था| जिसमे एडीओ पंचायत अजीत पाठक, सचिव अश्वनी यादव व दारोगा बृजेश तिवारी पुलिस बल के साथ मौजूद थे| एडीओ पंचायत नें शासनादेश पढ़कर सुनाया की स्वयं सहायता समूह के लोगों को कोटा चयन में वरीयता दी जायेगी| जय भोला बाबा समूह की अध्यक्ष बिट्टू देवी पत्नी अमित कुमार का कोटेदार के लिए चयन कर दिया गया| जिस पर दूसरी दावेदार सविता पत्नी लटूरी ने आपत्ति कर दी| सविता नें आरोप लगाया कि अमित कुमार लीलापुर उधरनपुर निवासी हैं, फर्जी आधार कार्ड बनाकर गुजरपुर गहलवार में नाम दर्ज करा लिया है|
देखते ही देखते दावेदार सविता और बिट्टू देवी के समर्थक एक दूसरे पर हमलावर हो गये| दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी| पुलिस नें मामला शांत करने का प्रयास किया तो सविता के समर्थकों नें एडीओ पंचायत की गाड़ी को घेर लिया| इसके बाद सविता के समर्थक तहसील अमृतपुर आ गये और हंगामा किया| ग्रामीण एसडीएम की गाड़ी के आगे धरने पर बैठ गये| जिसके बाद एसडीएम नें वार्ता की | एसडीएम नें ग्रामीणों को भरोसा दिया की जाँच की जायेगी जाँच में गलत पाया गया तो कोटा दोबारा चयन कराया जायेगा|
पुलिस कम होती तो बलिया जैसी हो सकती थी घटना
गलिमत रही की थाने से पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया था| नही तो विवाद और मारपीट की घटना से बड़ी घटना से इंकार नही किया जा सकता था| पुलिस बल अधिक होनें से ग्रामीण कुछ हद तक काबू में रहे|