Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEजेएनआई की खबर का बड़ा असर: रिश्वतखोरी की आडियों मामले में सिपाही...

जेएनआई की खबर का बड़ा असर: रिश्वतखोरी की आडियों मामले में सिपाही सस्पेंड

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) थानाध्यक्ष के हमराही सिपाही पर आखिर जेएनआई की खबर के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा नें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है| कई और अभी कार्यवाही के रडार पर हैं|
सोमवार लगभग 11 बजे जेएनआई में थाना राजेपुर के सिपाही धर्मेन्द्र कुमार के द्वारा लकड़ी व्यापारी सेरिश्वत की मांग करनें में सम्बन्ध में समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया था| जिस पर सीओ अमृतपुर नें जेएनआई को जाँच कर कार्यवाही का भरोसा दोपहर में दिया था| खबर का प्रकाशन होंनें के बाद सीओ नें जाँच रिपोर्ट एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा को सौप दी| जिसके बाद एसपी नें रिश्वतखोर सिपाही को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करे दिया| पता चला चला है कि और कई पर भी कार्यवाही की तलवार लटक रही है|
एसपी नें जेएनआई को बताया कि आरोपी सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है| आगे की कार्यवाही की जा रही है|

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments