Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeCRIMEलखनऊ से युवती बरामद अपहरण का आरोपी युवक गिरफ्तार

लखनऊ से युवती बरामद अपहरण का आरोपी युवक गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(राजेपुर प्रतिनिधि) बीते 10 दिन पूर्व अचानक लापता युवती को लखनऊ से पुलिस नें बरामद कर आरोपी युवक को भी दबोच लिया| जिसके बाद दोनों को राजेपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया|
बीते दिन थाने में जनपद हरदोई के हरपालपुर थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी युवती के विवाह के लिए अपहरण करने की धारा में पिता नें मुकदमा दर्ज कराया था| मिशन शक्ति को लेकर महिलाओं की सुरक्षा के लिए शासन सजग चल रहा है| बीते दिन प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी से शिकायत के बाद बाद पुलिस नें मुकदमा दर्ज किया था|
बीती रात पुलिस नें जनपद पीलीभीत के सेहरामऊ उत्तरी दौलतपुर निवासी आरोपी युवक नवल किशोर पुत्र नरेंद्र कुमार शर्मा को दबोच लिया| उसके साथ युवती को भी लखनऊ पुलिस नें बरामद कर लिया| पुलिस हिरासत में आरोपी नें बताया कि वह युवती को लेकर पहले पीलीभीत के एक होटल में दो दिन तक रहा| उसके बाद उसने दो दिन पूरनपुर रेलवे स्टेशन पर गुजारे| इसके बाद वह लखनऊ निवासी अपने भाई टिंकू के गहरे चला गया|
आरोपी युवक नें बताया कि उसके भाई नें डायल 112 पर फोन कर दिया| जिसके बाद पुलिस आ गयी| पुलिस दोनों को थाने ले गयी और राजेपुर पुलिस को सूचना दी| जिसके बाद राजेपुर पुलिस नें आरोपी युवक को दबोच कर युवती बरामद कर ली|
थानाध्यक्ष देवेन्द्र गंगवार नें बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है| युवती का मेडिकल कराया जा रहा है| जाँच की जा रही है| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments