Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEथानाध्यक्ष के बाद अब सिपाही का भी रिश्वतखोरी! का आडियो वायरल

थानाध्यक्ष के बाद अब सिपाही का भी रिश्वतखोरी! का आडियो वायरल

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कुछ दिनों पूर्व तत्कालीन थानाध्यक्ष राजेपुर की आडियो वायरल हुई थी जिसमे काम ना होनें पर फरियादी रिश्वत की रकम वापस मांग रहा है| बीती रात इसी थाने के सिपाही की भी आडियो सोशल मीडिया पर वायरल होनें से हड़कंप मच गया है|
दरअसल बीते दिनों तत्कालीन थानाध्यक्ष निरीक्षक जयंती प्रसाद गंगवार का एक युवक अरुण कुमार से बातचीत का आडियो वायरल हुआ था| जिसमे युवक अपने रिश्वत के रूपये काम ना होनें के बाद मांग रहा था| जिसमे 60 हजार रूपये के लेनदेन का मामला आडियो में आया| जिसके चलते जाँच के आदेश हुए उन्हें बाद में थानाध्यक्ष के पद से हटा दिया गया| लेकिन फिलहाल कोई अभी कोई कार्यवाही उनके ऊपर नही हुई|
जयंती प्रसाद का मामला अभी ठंडा नही पड़ा था कि थाने में उनके खास रहे हमराही सिपाही धर्मेन्द्र का आडियो लकड़ी व्यापारी से अपना हिस्सा मांगते हुए वायरल हो गया| जिसमे सिपाही थानाध्यक्ष को रूपये देंने और उसका हिस्सा ना मिलने पर लकड़ी व्यापारी को धमकाने का आडियो वायरल हुआ है| दोनों आडियो एक ही थाने के थानेदार और सिपाही के वायरल हुये हैं|
आडियो सुनने के बाद साफ पता चल रहा है कि पुलिस कर्मी किस तरह से चंद पैसों की खातिर लकड़ी व्यापारी के सामने खाकी की मर्यादा को तार-तार कर रहा है| लकड़ी व्यापारी शहर कोतवाली के पांचाल घाट का बताया जा रहा है| फिलहाल सोशल मीडिया पर रिश्वत खोरी का लगातार दूसरा आडियो वायरल होनें से चर्चा का बाजार गर्म है|
पुलिस क्षेत्राधिकारी अमृतपुर राजवीर सिंह नें जेएनआई को बताया कि मामले की जाँच कर कार्यवाही की जायेगी| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments