छात्राओं के अधिक ट्राप आउट वाले विद्यालयों पर रहेगी एंटी रोमियों टीम की पैनी नजर

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिन विद्यालयों में छात्रायें अधिक स्कूल छोड़ रहीं हैं उन विद्यालयों पर एंटी रोमियों टीम कड़ी नजर रखेगी| विद्यालय छोड़ने वाली छात्राओं के अभिभावकों से मिलकर उनका पुन: इस्कूल में दाखिला कराया जायेगा| इसके साथ ही यदि कोई शोहदा किसी महिला से अश्लीलता करता है तो उसके साथ सख्ती से निपटा जायेगा|
कलेक्ट्रेट सभागार में मिशन शक्ति अभियान की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया| जिसमे नोडल अधिकारी
आईपीएस  महिला अधिकारी ख्याति गर्ग नें मिशन शक्ति के विषय में चर्चा की| जिसमे उन्होंने कहा कि महिला उत्पीडन पर प्रभावी नियंत्रण के लिए मिशन शक्ति अभियान शुरू किया गया है| जिसके तहत शासन के निर्देश पर सम्बन्धित 23 विभाग अपने-अपने वजट से मिशन शक्ति का प्रचार-प्रसार करेंगे| उन्होंने कहा कि जनपद में पास्को एक्ट (बालक-बलिकायों) से जुड़े अपराधों पर प्रभावी कार्यवाही हो| 181, 1090, 112 व 1098 हेल्प लाइन नम्बर बेहद प्रचार प्रसार किया जाये|
उन्होंने बताया कि जिन विद्यालयों में छात्राओं ने आना छोड़ दिया है उनमे सर्वाधिक विद्यालय छोड़ने वाले कालेज पर एंटी रोमियों टीम नजर रखेगी और कालेज छोड़ने वाली छात्राओं के परिजनों से वार्ता कर उन्हें पुन: सुरक्षा का भरोसा देकर दाखिला करायेगी|
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें कहा कि सभी विभाग अपने-अपने वजट से अभियान का प्रचार प्रसार करें| नेहरु युवा केंद्र के द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर लडकियों के खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन होगा| महिलाओं को अधिक से अधिक जागरूक किया जायेगा जिससे वह अपनी बात आसानी से रख सकें|
इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप, सीएमओ डॉ० वंदना सिंह आदि रहे|