Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEजियो कर्मियों की आपस में मारपीट, एक कर्मचारी लहुलुहान

जियो कर्मियों की आपस में मारपीट, एक कर्मचारी लहुलुहान

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद प्रतिनिधि) आपसी विवाद के चलते जियो कम्पनी के कर्मचारियों में जमकर मारपीट हो गयी| जिसमें एक कर्मी का सिर फट गया और वह लहुलुहान हो गया| पुलिस नें दोनों को हिरासत में ले लिया|
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिवाजी नगर निवासी अवनीश दिवाकर पुत्र सुरेश नें पुलिस को बताया कि वह जियो कम्पनी में काम करता है| शनिवार को वह मदनपुर कस्बे में कम्पनी का कार्य कर रहा था उसी दौरान उसकी ही कम्पनी का कर्मी विनोद प्रजापति आ गया| विनोद से कम्पनी की रिपोर्ट मांगी तो उसने मारपीट शुरू कर दी| मारपीट के दौरान विनोद नें अश्वनी का सिर फोड़ दिया| जिससे वह लहुलुहान हो गया| अश्वनी नें जाति-सूचक गालियाँ भी देनें का आरोप लगाया|
घटना की जानकारी होनें पर पुलिस नें दोनों को हिरासत में ले लिया| उनसे पड़ताल की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments