Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEगृह कलह के खफा मजदूर नें फांसी लगाकर की आत्महत्या

गृह कलह के खफा मजदूर नें फांसी लगाकर की आत्महत्या

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) गृह कलह से खफा मजदूर नें कमरे के भीतर पत्नी की साड़ी से फांसी लगाकर  खुदकुशी कर ली| जानकारी होनें पर कोहराम मच गया| पुलिस नें मौके पर जाकर पड़ताल की|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अंगूरीबाग़ निवासी 38 वर्षीय राकेश कश्यप पुत्र रामस्वरूप मजदूरी कर परिवार का पेट पालता था| मिली जानकारी के मुताबिक राकेश का उसकी पत्नी रीता से किसी बात को लेकर विवाद हो गया| जिस पर राकेश ऊपर कमरे में चला गया| काफी देर वापस नही आने पर राकेश की भाभी अनीता उसे देखने गयी तो वह अपनी पत्नी की साड़ी से फांसी जे फंदे पर झूल रहा था|
राकेश के भाई उमेश नें बताया कि आनन-फानन में उसे नीचे उतार निजी चिकित्सक के पास ले गये लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया| परिजन शव घर ले आये| उमेश नें घटना की सूचना पुलिस को दी| चौकी इंचार्ज शंकरानंद मौके पर पंहुचे और पड़ताल की| चौकी इंचार्ज नखास शंकरानंद नें बताया कि जाँच की जा रही है| शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments