Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEशराबियों में सरेराह मारपीट में जमकर जूतमपैजार

शराबियों में सरेराह मारपीट में जमकर जूतमपैजार

फर्रुखाबाद:(राजेपुर प्रतिनिधि) मामूली विवाद के चलते दो शराबियों में आपस में विवाद हो गया| जिसमे देखते ही देखते दोनों में जमकर जूते-चप्पल चल गये| भीड़ में बमुश्किल दोनों को अलग किया|
थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित देशी शराब के ठेके के सामने सतेन्द्र पुत्र दयाराम निवासी केशव नगर, कस्बा निवासी साजन गुप्ता के बीच मामूली विवाद हो गया| जिसके बाद दोनों में जमकर विवाद के साथ ही भरे बाजार जूते-चप्पल चल गये| मारपीट होनें पर तमाशबीनो की भीड़ लग गयी| स्थानीय लोगों नें बमुश्किल दोनों को अलग किया| मारपीट होनें से सतेन्द्र के चोट भी आयी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments