छात्राओं को आत्म अभिव्यक्ति के अवसर देगा शक्ति मंच

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(राजेपुर प्रतिनिधि) सीएम योगी के द्वारा मिशन शक्ति के शुभारम्भ करने के साथ ही महिला सुरक्षा से जुड़े प्रयास भी तेज हो गये है| यहाँ छात्राओं ने मिलकर शक्ति मंच का गठन किया है| जो छात्राओं में आत्मबल भरने का कार्य करेंगी|
राजेपुर के राजेपुर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के तहत शक्ति मंच का गठन किया गया। जिसकी कमेटी में कालेज में अध्यनरत छात्राएं ही होंगी| जिसमें अध्यक्ष, सचिव सहित 11 कार्यकारिणी सदस्य बनाये गये हैं| प्रधानाध्यापिका दीपिका राजपूत नें बताया कि शक्ति मंच के सदस्य विद्यालय में अध्ययनरत समस्त छात्राएं होंगी| समिति का कार्यकाल 1 वर्ष का होगा। शक्ति मंच का उद्देश्य छात्राओं व महिलाओं में आत्म अभिव्यक्ति के अवसर उपलब्ध कराना, उनमें नेतृत्व एवं सहयोग की क्षमता विकसित करना, बच्चों एवं महिलाओं में उनके अधिकारों के प्रति चेतना जागृत करना किशोरावस्था की शंकाओं की परिचर्चा करना है। 11 सदस्यों की समिति के द्वारा चयनित शक्ति मंच की अध्यक्ष रिया सचिव व आस्था को पुष्प देकर सम्मानित किया गया।