Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEतीन दर्जन मुकदमों में आरोपी 20 हजार का ईनामी शातिर 'भीमा' गिरफ्तार

तीन दर्जन मुकदमों में आरोपी 20 हजार का ईनामी शातिर ‘भीमा’ गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पुलिस नें 36 मुकदमों में आरोपी शातिर भीमा को गिरफ्तार कर लिया| उसके पास से नशीला पाउडर और कुछ नकदी पुलिस को मिली है|
शहर कोतवाली पुलिस नें हत्या के प्रयास सहित दो मुकदमे में वंचित चल रहे मोहल्ला श्याम नगर निवासी कप्तान उर्फ भीमा को ग्राम पपियापुर से गिरफ्तार कर लिया| उसके पास 1900 रूपये और 300 ग्राम नशीला पाउडर पुलिस को मिला| आरोपी पर जनपद के फतेहगढ़ और फर्रुखाबाद कोतवाली में कुल 36 मुकदमें हैं| वह शहर कोतवाली के टॉप टेन अपराधी भी है|
गिरफ्तारी करने वाली टीम में कोतवाल वेद प्रकाश पाण्डेय, स्वाट टीम प्रभारी जेपी शर्मा, आईटीआई चौकी इंचार्ज रविन्द्र निषाद शामिल रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments