Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS'मिशन शक्ति' महिलाओं के स्वाभिमान और सम्मान का बनेगा कवच : मुकुट...

‘मिशन शक्ति’ महिलाओं के स्वाभिमान और सम्मान का बनेगा कवच : मुकुट बिहारी

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) योगी सरकार की महिला सुरक्षा के नाम पर हुई किरकिरी के बाद अब सरकार नें महिला सुरक्षा के लिए कदम मजबूत कर दिये है| जिसके बाद सरकार नें महिला सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति का शुभारम्भ कर दिया| 180 तक चलने वाले इस अभियान को प्रभारी मंत्री नें हरी झंडी दिखाकर ‘मिशन शक्ति’ के काफिले को रवाना किया|
कलेक्ट्रेट में शनिवार को जिले के प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा नें मिशन शक्ति के रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया| जिसमे सूचना जनसम्पर्क विभाग के द्वारा व महिला कल्याण विभाग के प्रचार वाहन शामिल थे| जो महिला शक्तिकरण को लेकर जन सामान्य  को जागरूक करने के लिए प्रचार वाहन रवाना किये गये| प्रभारी मंत्री नें कहा की सरकार का मिशन शक्ति महिला सुरक्षा के लिए कवच का कार्य करेगा|
जिला योजना संरचना की बैठक में 254 करोड़ 53 लाख का वजट पास
कलेक्ट्रेट सभागार में प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला योजना संरचना की बैठक का आयोजन किया गया| जिसमे 16 नव नियुक्त शिक्षको को 10 दिन के भीतर नियुक्ति पत्र देनें के निर्देश बीएसए लाल जी यादव को दिये गये| उन्होंने खनन निरीक्षक राजीव रंजन को निर्देशित किया कि बड़े-बड़े खनन माफियाओं को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही करें|  बैठक में 254 करोड़ 53 लाख का वजट पास किया गया| बैठक में होम्योपैथी चिकित्सक डॉ० महेंद्र पाल सिंह के द्वारा बैठक में जनप्रतिनिधियों से ठीक से वार्ता ना करने पर कार्यवाही के निर्देश दिये गये|
शनिवार को जिला योजना संरचना की बैठक में पंहुचे प्रभारी मंत्री नें कहा कि मीडिया नें बीते दिन उनकी बहुत निंदा की| उनका स्वभाव इस तरह का नही है| उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा से कहा कि महिला उत्पीडन के मामले में आप भले कार्यवाही में लगे हो लेकिन उसको न्याय से जादा संतुष्ट करने की जरूरत है| उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिये कि महिला सुरक्षा और उनके सम्मान को विशेष ध्यान दें| महिला उत्पीडन की शिकायत आने पर कार्यवाही के साथ ही शिकायत करने वाले पक्ष को अवश्य संतुष्ट करें|
9 लाभर्थियों को 1 करोड़ 29 लाख का ऋण वितरण
प्रभारी मंत्री नें जनपद के 9 लाभार्थियों को 1 करोड़ 29 लाख का ऋण वितरण के दौरान डमी चेक का प्रदान की| इसके साथ सभी व्लाकों के 401 फाइव स्टार विद्यालयों का बटन दबाकर डिजिटल उद्घाटन किया| इसके साथ ही अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले एसडीएम सदर अनिल कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद व बीडीओ कमालगंज, डाक्टर व प्रधान अशोक मिश्रा आदि को सम्मानित किया गया|
सांसद मुकेश राजपूत, जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह, एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा, जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता, भोजपुर विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर, सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, कायमगंज विधायक अमर सिंह खटिक, अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य, सीडीओ डॉ० राजेन्द्र पैंसिया, नगर पालिका अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments