Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEलाइन मैंन की विधुत पोल में चिपकर दर्दनाक मौत, परिजनों नें लगाया...

लाइन मैंन की विधुत पोल में चिपकर दर्दनाक मौत, परिजनों नें लगाया जाम

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद प्रतिनिधि) विधुत लाइन ठीक करने के लिए विधुत पोल पर चढ़ा तो अचानक सप्लाई चालू होनें से उसकी दर्दनाक मौत हो गयी| परिजनों नें विधुत कर्मियों पर आरोप लगाकर जाम लगा दिया| कई घंटे जाम लगने से पुलिस के पसीने छूट गये| मृतक की पत्नी नें विधुत कर्मीयों के खिलाफ तहरीर दी|
कोतवाली क्षेत्र के मौधा चुनूपुर गढिया निवासी सूरजमुखी नें बताया कि उसके पति चन्द्र शेखर उर्फ नेता नहरैया विधुत उपकेंद्र के ताजपुर फीडर पर तैनात थे| गुरुवार शाम लगभग 5:35 बजे अपने साथी सहयोगी कर्मी अरविन्द पाल निवासी डूंगरपुर महोई के साथ सटडाउन लेकर रठौरा तिराहे पर विधुत पोल पर सप्लाई ठीक करने के लिए चढ़ा| चद्र शेखर लाइन ठीक कर रहा था कि अचानक सप्लाई चालू हो गयी|
जिससे वह बुरी तरह झुलस कर मौत के मुंह में चला गया और उसका शव पोल पर ही चिपक गया| सूरजमुखी नें लापरवाही करने में अरविन्द पाल, एसएसओ सत्यभान निवासी डूंगरपुर व हेल्पर मुरली के खिलाफ तहरीर दी| इसके साथ ही आक्रोशित परिजनों नें जाम लगा दिया| घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम सदर अनिल कुमार, सीओ सोहराब आलम और प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार मौके पर आ गये| उन्होंने काफी समझाने  का प्रयास किया| जिसके बाद परिजन जाम खोलने को तैयार हुए|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments