Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSधान खरीद केन्द्रों पर गड़बड़ी मिली को होगी कड़ी कार्यवाही

धान खरीद केन्द्रों पर गड़बड़ी मिली को होगी कड़ी कार्यवाही

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) गुरुवार को जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें कलेक्ट्रेट सभागार में खरीफ विपणन वर्ष 2020—21 धान खरीद कार्यशाला का आयोजन किया गया| जिसमे उन्होंने कहा किसी भी केंद्र पर लापरवाही मिली तो कार्यवाही की जायेगी| जनपद में 18 केन्द्रों पर की जाएगी धान खरीद।
बैठक में डीएम नें खाद्य एवं विपणन अधिकारी से कहा कि यदि अभी भी ऐसा कोई क्षेत्र बचा हो जहां केन्द्र बनाने की आवश्यकता है वहां केन्द्र बना दिया जाए। किसान को धान ​बेचने में किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए । उन्होंने ने सभी केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि धान क्रय केन्द्रों पर अच्छे मन के साथ धान खरीद कराए ।
डीएम नें कहा कि जनपद में लक्ष्य के सापेक्ष 100 प्रतिशत धान खरीद की जाए। उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि यदि किसी भी केन्द्र पर गड़बड़ी की शिकायत प्राप्त होती है तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा|  संबंधित केन्द्र प्रभारी के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। धान खरीद में बिचौलियों को दूर रखा जाए। सभी क्रय केन्द्रों पर गोले बनाकर सोशल डिस्टेसिंग का किया जाए पालन। सभी जगह कोविड हेल्प डेस्क बनाई जाए। किसानों के बैठने एवं पानी पीने कि लिए केन्द्रों पर की जाए बेहतर व्यवस्थाएं।
डीएम नें निर्देश दिये कि केन्द्रों पर किसानों का शोषण नहीं होना चाहिए।  72 घण्टें के अन्दर किसानों का भुगतान किया जाए। धान क्रय केन्द्रों पर धान की बिक्री हेतु कृषक को खाद्य विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। यह पंजीकरण कृषक स्वयं अथवा जनसेवा केन्द्र पर करा सकते है। क्रय केन्द्रों पर भी आनलाइन टोकन जनरेट की सुविधा उपलब्ध रहेगी। कॉमन धान मूल्य 1868 रू0 प्रति क्विंटल एवं ग्रेड ए (बारीक) 1,888 रुपये प्रति क्विंटल का मूल्य है। जिसके हिसाब से ही धन क्रय किया जायेगा |
बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी एवं समस्त केन्द्र प्रभारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments