Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeCRIMEअपहरण कर बालिका की हत्या, पड़ोसी के शौचालय टैंक से बरामद हुआ...

अपहरण कर बालिका की हत्या, पड़ोसी के शौचालय टैंक से बरामद हुआ बोरी में बंद शव

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद प्रतिनिधि) बीते 13 अक्टूबर को घर के बाहर ले लापता हुई मासूम बालिका का शव बोरी में पड़ोसी रिटायर्ड अध्यापक के लेट्रिंग टैंक से बरामद हुआ है| उसकी हत्या कर शव टैंक में बोरी में भरकर फेंका गया| पुलिस नें रिटायर्ड शिक्षक के पुत्र को हिरासत में ले लिया है| लेकिन घटना से सनसनी फैल गयी है|
दरअसल बीते मंगलवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खिमसेपुर निवासी समरपाल प्रजापति की 10 वर्षीय पुत्री आकांक्षा घर के बाहर से अचानक कहीं गायब हो गयी थी| परिजनों नें काफी तलाश के बाद उसके अज्ञात लोगों के द्वारा अपहरण कर लिए जाने का शक जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया था| जिसके बाद पुलिस नें उसकी तलाश तेज की| पुलिस नें आकांक्षा के पड़ोस में रखने वाले रिटायर्ड अध्यापक सुरेश चन्द्र के शिक्षक पुत्र चन्द्र शेखर को शक के आधार पर हिरासत में लिया|
जिसके बाद उसने लाश उसके घर में बने लेट्रिंग टैंक में होनें की बात कही| बुधवार को दोपहर सीओ सोहराब आलम और प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार की देखरेख में उसका बंद बोरी में शव बरामद कर लिया| बालिका का शव बरामद होनें से सनसनी फैल गयी| फिलहाल पुलिस पड़ताल कर रही है| घटना के पीछे दुष्कर्म की आशंका जाहिर की जा रही है|
सीओ मोहम्मदाबाद सोहराब आलम नें बताया कि आरोपी से पूंछतांछ चल रही है| आरोपी के की निशान देही पर शव को बरामद कर लिया गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments