फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) अबैध तरीके मिट्टी खनन कर ला रहे दो डम्पर को खनन विभाग नें सीज कर दिया है| उन्हें पुलिस के सुपुर्द किया गया है|
दरअसल बीती देर रात दो डम्पर सेन्ट्रल जेल क्षेत्र से मिट्टी खनन कर नेकपुर कला में डाल रहे थे| शिकायत होंने पर दोनों को पकड़ लिया गया| खनन निरीक्षक राजीव रंजन नें दोनों डम्पर सेंट्रल जेल पुलिस चौकी के सुपुर्द कर दिये|
खनन निरीक्षक नें बताया कि पकड़े गये डम्परों की रायल्टी जमा नही थी| जिसके चलते उन्हें सीज कर दिया गया|
अबैध खनन में लगे दो डम्पर किये सीज
RELATED ARTICLES