Wednesday, January 8, 2025
spot_img
HomeCRIMEसपा के पूर्व सांसद नें पशु व्यापारी को लात-घूसों से पीटा

सपा के पूर्व सांसद नें पशु व्यापारी को लात-घूसों से पीटा

फर्रूखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) सपा के पूर्व सांसद ने मवेशी व्यापारी को जमकर लात-घूसों से पीट दिया|  जिसके बाद पीड़ित नें थाने में तहरीर दी| पुलिस नें मामले की पड़ताल की|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला रकाबगंज खुर्द निवासी मोहिन कुरैशी पुत्र मुईन उर्फ भूरा नें थाने में तहरीर दी| जिसमे आरोप लगाया कि सपा के पूर्व सांसद छोटे सिंह यादव नें उसके साथ बाईपास स्थित पशु बाजार में  मारपीट कर कपड़े फाड़ दिये| मारपीट के दौरान उसके 30 हजार रूपये भी गिर गये| मारपीट कर उसे धक्का मारकर नखासे से भगा दिया|
थानाध्यक्ष जेपी शर्मा नें बताया कि मामले की जाँच की गयी| जिसके बाद दोनों पक्ष में आपसी समझौता हो गया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments