बरेली: वीडियो वायरल होने के बाद बरेली एसएसपी रोहित सजवाण ने बेलगाम और रिश्वतखोर पुलिस कर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले मेें उन्होंने दस पुलिस कर्मियों को सस्पेंड करते हुए उनके खिलाफ कोतवाली पुलिस को एफआइआर लिखने के आदेश जारी कर दिए है। एसएसपी ने यह कार्रवाई क्राइम ब्रांच के पुलिस कर्मियों पर की है। इसके अलावा उनकी विभागीय जांच भी चलती रहेगी। गौरतलब है कि क्राइम ब्रांच के पुलिस कर्मियों के रिश्वत के पैसों का बंटवारा करने सहित बीयर पार्टी के वीडियो वायरल हुए है। जिनमें उनकी करतूत साफ दिखाई दे रही है।
यूपी में पुलिस की किरकिरी कराने के बाद पुलिस अफसरों के सामने बरेली क्राइम ब्रांच का वो चेहरा सामने आया जो काफी दिनों से छिपा हुआ था। एक के बाद एक वायरल हुए वीडियो ने पुलिस कर्मियों की ईमानदारी की हकीकत जनता के सामने भी रख दी। जिसके बाद क्राइम ब्रांच की इस कारनामें की गूंज डीजीपी कार्यालय तक भी स्वत: ही पहुंच गई। बरेली में पुलिस कर्मियों द्वारा जनता के साथ किए जाने वाले व्यवहार की तस्वीर भी अफसरों के सामने पूरी तरह से स्पष्ट हो गई है।
हाल ही में पुलिस अफसरों के सामने पुलिस के बलगाम होने के कई मामले भी सामने आए है। जिनमें से कुछ मामलों में तो सीधे कोर्ट ने ही थानेदारों को तलब कर लिया है। बरेली में पुलिस थानों में आने वाले पीड़ितों के साथ किस तरह का व्यवहार कर रही है। इसकी भी बानगी अफसरों के सामने आ चुकी है। जिसमें दाराेगा ने ही युवक से ही साफ कह दिया कि उसकी पत्नी को सौदा हो गया है अब वह खुद ही अपनी पत्नी को तलाश ले। हत्या जैसे गंभीर मामले में फरियादी से ये कहना कि जब संभाल नहीं सकते तो इतने बच्चे पैदा ही क्यों कर लेते हो। या फिर बयान न बदलने पर थाने पहुंची नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता और उसकी मां व अधिवक्ता के साथ मारपीट का मामला हो।
बरेली एसएसपी की बेलगाम हुए पुलिस कर्मियों पर बड़ी गाज, 10 को सस्पेंड कर दर्ज कराई एफआईआर
RELATED ARTICLES