Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSआग की चिंगारी नें आशियाना जला, गृहस्थी खाक

आग की चिंगारी नें आशियाना जला, गृहस्थी खाक

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर प्रतिनिधि) पड़ोसी के घर लगी आग की चिंगारी नें ग्रामीण की गृहस्थी को जलाकर राख कर दिया| जिससे कोहराम मच गया| घटना की जानकारी के बाद भी कोई राजस्व कर्मी छति का आंकलन करने नही गया| फिलहाल घर तथा उसमें रखे समस्त गृहस्थी के सामान जलकर खाक हो गए। गृहस्वामी अपने परिजनों के साथ खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है।
थाना क्षेत्र के ग्राम गुजरपुर गहलवार निवासी रमेश कुमार गाँव हो चल रहे कोटा चयन में शामिल होनें गया था| उसी दौरान पड़ोसी मुलायम के घर आग लग गयी| आग लगने से चिंगारी रमेश के घर पर भी आ गिरी| जिससे उसका मकान आग के गोले में तब्दील हो गया| जानकारी होनें पर भगदड़ मच गयी| जिसके बाद आग बुझाने का प्रयास किया गया| लेकिन सब बेकार साबित हुआ| देखते ही देखते उसकी पूरी गृहस्थी राख के ढेर में तब्दील हो गयी| रमेश नें बताया कि घर में रखे 11 हजार रूपये की नकदी, 25 किलो शिवाला का तेल, चार बोरी मक्का, 5 बोरी गेंहू, 5 रजाई के साथ ही हाई स्कूल का अंकपत्र आदि जलकर राख हो गया| रमेश नें बताया कि लेखपाल को घटना की सूचना दी गयी| लेकिन शाम तक वह मौके पर देखने तक नही आये| तहसीलदार अमृतपुर भूपाल सिंह नें बताया कि मौके पर लेखपाल को भेजा जायेगा| पीड़ित को पूरी सहायता उपलब्ध होगी| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments