Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSजिला पंचायत कार्यालय में आधा दर्जन कर्मचारी मिले गायब

जिला पंचायत कार्यालय में आधा दर्जन कर्मचारी मिले गायब

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सोमवार को जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें फतेहगढ़ स्थित जिला पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्हें मौके से आधा दर्जन कर्मचारी गायब मिले| जिस पर उन्होंने स्पष्टीकरण जारी कर विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिये|
डीएम के औचक निरीक्षण से हड़कंप मच गया| उन्हें निरीक्षण के दौरान सर्वेश कुमार एसटी,नित्यानन्द दीक्षित लिपिक, प्रगल्भ तिवारी, आकाश सक्सेना लिपिक, प्रतिभा शुक्ला लिपिक, योगेश कुमार वित्तीय परामर्शदाता अनुपस्थित मिले| जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की| उन्होंने सभी गायब कर्मियों को विभागीय कार्यवाही करने के साथ ही स्पष्टीकरण जारी करने के कड़े निर्देश दिये|
डीएम को कार्यालय, कार्यालय परिसर, गोदाम एवं जिला पंचायत कार्यालय के सामने बने पार्क में गंदगी का अम्बार नजर आया| जिस पर उन्होंने अपर मुख्य अधिकारी को युद्धस्तर सफाई अभियान चलाकर सफाई कराने के निर्देश दिये| इसके साथ ही कहा कि फील्ड कर्मचारी जिला पंचायत कार्यालय में उपस्थित लगाकर फील्ड में जाकर कार्य करें|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments