Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदरगाह अहसनी महमूदी पर सालाना उर्स स्थगित

दरगाह अहसनी महमूदी पर सालाना उर्स स्थगित

फर्रुखाबाद:(कमालगंज प्रतिनिधि) शेखपुर मे हाेने वाले सालाना उर्स दरगाह अहसनी महमूदी पर 121वां उर्स काेराेना महामारी के कारण स्थागित कर दिया गया है|
रविवार को दरगाह अहसनी महमूदी पर इस साल 121 वे उर्स को लेकर बैठक हुई|  जिसमे दरगाह सचिव मकसूद अहसन द्वारा बताया गया कि हर साल की तरह इस साल भी 121वां उर्स तारीख 8.9.10 नबम्बर काे हाेना था जाे कि काेराेना महामारी के कारण बचाव काे ध्यान मे रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार व केन्द्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक स्थागित किया जा रहा है|  जाे जायरीन या अनुयायी बाहर प्रदेशाे से आकर उर्स मे शरीक हाेते थे वाे इस साल अपने घराे पर रहकर ही उर्स के कुलशरीफ का एहतमाम करे|
उन्होंने कहा कि आस-पास के जनपदाे व मुकामी आने वाले जायरीन भी अपने-अपने घराे पर ही उर्स के कुल शरीफ मे शामिल हाे|  बैठक मे सज्जादा नशीन जनाब आमिर महमूद व फायक महमूद, माेहम्मद साकिव, ररफान ठेकेदार व शकील व मतीन व इसरार अहमद प्रधान व तरीक व आदि लाेग उपस्थित रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments