Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEलूट का आरोपी दारोगा पीड़ित पर बना रहा समझौते का दबाब

लूट का आरोपी दारोगा पीड़ित पर बना रहा समझौते का दबाब

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) होटल कर्मियों के साथ मारपीट कर लूट करने के का आरोपी दारोगा पीड़ित पर दबाब बना रहा है| क्योंकि जिस कोतवाली में दारोगा तैनात है उसी कोतवाली में उसके खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज है| वादी नें पुलिस महानिरीक्षक सहित आलाधिकारियों से शिकायत कर दारोगा को शहर कोतवाली से हटाने की मांग की है|
दरअसल कानपुर के थाना किदवई नगर के नया पुरवा निवासी श्याम राठौर नें कोर्ट के आदेश पर कादरी गेट चौकी इंचार्ज हरिओम त्रिपाठी व शर्मा सिपाही के खिलाफ मारपीट कर नकदी लूट लेनें का मुकदमा शहर कोतवाली में दर्ज कराया था| श्याम नें जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के साथ ही पुलिस महानिरीक्षक आदि को पत्र भेजकर शिकायत की| श्याम नें आरोपी चौकी इंचार्ज पर मुकदमें की विवेचना को प्रभावित करने का आरोप लगाया और कहा कि इस तरह से उसे विवेचना ईमानदारी से नही हो सकेगी|
शिकायत के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा नें बताया कि शिकायत प्राप्त होनें पर दारोगा को हटाने के मामले पर मंथन किया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments