Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEपोस्टमार्टम में नही खुला सोनू की मौत का राज, हत्या का था...

पोस्टमार्टम में नही खुला सोनू की मौत का राज, हत्या का था आरोप

फर्रुखाबाद:(कायमगंज प्रतिनिधि) बीती रात युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी थी| जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया| लेकिन पोस्टमार्टम में मौत के कारण का पता नही चल सका| उसका बिसरा सुरक्षित किया गया है| जबकि परिजनों नें युवक की मारपीट कर हत्या किये जाने का आरोप लगाया है|
कोतवाली क्षेत्र के प्रेमनगर निवासी 22 वर्षीय सोनू वाथम पुत्र वीरपाल वाथम की मौत संदिग्ध हालत में हो गयी थी| मृतका की बहन बगिया मंगूलाल निवासी सुमन पत्नी सूरजपाल नें आरोप लगाया कि आरोपियों नें उसे  पहले दारू पिलाई उसके बाद उसकी मारपीट कर जख्मी कर दिया| परिजन उसे लेकर जब सीएचसी पंहुचे तो डॉ० विपिन नें मृत घोषित कर दिया|
कस्बा चौकी इंचार्ज दिनेश भारती और चौकी इंचार्ज ज्ञानेश्वर सिंह नें जाँच पड़ताल की| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| शनिवार को सोनू के शव का पोस्टमार्टम डॉ० विशिष्ट कटियार नें किया| सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सोनू के शरीर पर कुल 5 चोट मिलीं|  लेकिन उनसे मौत होनें की पुष्टि नही हुई और कोई कारण ना मिलने पर बिसरा सुरक्षित किया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments