Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEकर्ज में डूबे आलू व्यापारी नें गोली मारकर की आत्महत्या

कर्ज में डूबे आलू व्यापारी नें गोली मारकर की आत्महत्या

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद प्रतिनिधि) गुरुवार तड़के कर्ज में डूबे आलू व्यापारी नें सिर में तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली|घटना की सूचना पर पुलिस नें मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की| पुलिस को मौके से तमंचा बरामद हुआ है|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सहसापुर निवासी 35 वर्षीय अमित सिंह उर्फ बब्बर पुत्र उमेश सिंह नबीगंज मैनपुरी में आलू का कारोबार करते थे| अमित के पिता उमेश सिंह नें बताया कि पुत्रबधू नीतू अपनी ननद स्वेता के पास शहर कोतवाली के लिंजीगंज अस्पताल बीते लगभग एक सप्ताह से गयी थी| स्वेता लिंजीगंज में एएनएम है| घर पर अमित के 10 वर्षीय पुत्र अक्षय सिंह, अमित की माँ मधु आदि परिजन थे| अमित कई दिन बाद बाहर से घर आया और अपने कमरे में जाकर सुबह तड़कें लेट गया|
कुछ देर बाद उसने खुद को तमंचे से सिर में गोली मार ली| गोली चलने की आबाज पर जब परिजन उसके कमरें में पंहुचे वह लहुलुहान पड़ा था| उसे लोहिया अस्पताल लेकर परिजन आ गये जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया| जिससे कोहराम मच गया| मृतक के पिता उमेश सिंह नें बताया कि बेटे पर आलू किसानों और कोल्ड मालिकों का लगभग 16 लाख रूपये कर्ज हो गया था| जिसका वह आये दिन तगादा करते थे जिससे अमित परेशान रहता था|
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार, फिल्ड यूनिट की टीम पंहुची| पुलिस को मौके पर एक 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ| परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
प्रभारी निरीक्षक नें जेएनआई को बताया कि जाँच की जा रही है| शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments