Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEबुक डिपो संचालक पर हमला, तीन पर केस

बुक डिपो संचालक पर हमला, तीन पर केस

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) स्कूटी सबार बुक डिपो संचालक को तीन दबंगों ने जान से मारने की बात कहकर हमला बोल दिया| जिससे वह चुटहिल हो गया| पुलिस नें तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है|
शहर कोतवाली के मोहल्ला सेनापति निवासी गिरराज अग्रवाल पुत्र ओमप्रकाश नें शहर कोतवाली में आरोपी मिहीर गुप्ता पुत्र अमित गुप्ता व दो अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया| जिसमे गिरराज का आरोप है कि वह अपनी पत्नी की दवा लेने स्कूटी पर बैठाकर किराना बाजार गया था| उसी समय पुराना कोटा पार्चा के निकट आरोपियों नें उसे घेर लिया और जान से मारने की धमकी देते हुए हमला बोल दिया| मारपीट में गिरराज स्कूटी से गिर गया| चीखने-चिल्लानें पर आरोपी अढतियान मोहल्ले की तरफ भाग गये|
पीड़ित गिरराज की चौक पर किताबों की दुकान है| घटना के सम्बन्ध में पुलिस नें आरोपियों के खिलाफ 323 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments