निजीकरण के विरोध में बिजली विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन विद्युत विभाग

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिले में बिजली विभाग के कर्मचारी निजीकरण के विरोध में हड़ताल पर हैं। इसके साथ हीजिले में सब स्टेशनों पर कर्मी कार्य बहिष्कार पर हैं। बिजली कर्मियों नें सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली|
फतेहगढ़ के भोलेपुर बिजली घर में विधुत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले आंदोलन कर रहे बिजली अधिकारी और कर्मचारियों नें कहा कि सरकार ऊर्जा निगम को निजी हाथों बेचना चाहती है, जिसे हम नहीं बिकने देंगे। ऊर्जा निगम का निजीकरण होते ही लाखों कॢमयों का नुकसान होगा वहीं प्रदेश की करोड़ों की संख्या में जनता पर बिजली महंगाई की मार पड़ेगी। यहां पर निजी कंपनियों बिजली महंगी बेचेंगी।
बिजली कर्मियों नें कहा कि कहा कि कार्य बहिष्कार कर हम सरकार को ऊर्जा निगम के निजीकरण नहीं करने के लिए संदेश देना चाहते हैं। हमारा मकसद बिजली आपूर्ति बाधित करना या व्यवस्था में व्यवधान पैदा करना नहीं है।
प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया|
बिजली समस्या लेखपालों के हबाले
निजीकरण का विरोध कर रहे बिजली विभाग के कर्मचारी और अधिकारी हड़ताल पर है|  जिसके चलते जिला प्रशासन नें जिले के सभी प्राथमिक विद्युत उपकेंद्रों और विद्युत उपकेंद्रों पर लेखपालों की तैनाती की| जिसमे खसरा खतौनी और पैमाईश का काम देखने वाले लेखपाल अब बिजली आपूर्ति, ब्रेक डाउन, फाल्ट सहित अन्य समस्याओं को देखते विधुत केन्द्रों पर देखते नजर आये| भोलेपुर विधुत उपकेंद्र पर डियूटी डियूटी कर रहे लेखपाल ने बताया कि खसरा खतौनी और जमीन जायदाद के बारे में तो जानकारी है। बिजली के काम के बारे में ज्यादा नहीं पता। लेकिन ड्यूटी दी जा रही है तो लेखपाल करेंगे, जहां समस्या आएगी तो संविदा या अन्य तकनीकी कर्मचारी की मदद लेने का प्रयास करेंगे।
अधीक्षण अभियंता राकेश वर्मा, अधिशाषी अभियंता ग्रामीण हरीबरण सिंह, अधिशाषी अभियंता टेस्ट सुनील कुमार, एसडीओ विनोद कनौजिया, जितेन्द्र सिंह, रामकुमार, कर्मचारी नेता सुधीर गुप्ता, जेई राकेश प्रजापति, राकेश शर्मा आदि रहे|