Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEडीजीपी व अपर मुख्य सचिव गृह नें हाथरस में पीड़ित परिवार से...

डीजीपी व अपर मुख्य सचिव गृह नें हाथरस में पीड़ित परिवार से भेट कर दिया निष्पक्ष जाँच का भरोसा

हाथरस:  उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के मुखिया हितेश चंद्र अवस्थी के साथ ही अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने शनिवार को दिन में करीब दो बजे हाथरस में कथित सामूहिक दुष्कर्म के बाद मृत युवती के परिवार के लोगों से भेंट की। दो दिन तक पुलिस के पहरे में रहे परिवार के लोगों को शासन के दोनों शीर्ष अधिकारियों ने न्याय का पूरा भरोसा दिया है।
डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी तथा अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने हाथरस के बूलगढ़ी गांव पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। इन्होंने इस दौरान मृत युवती के पिता, मां, दोनों भाई व बहनों सहित नौ लोगों से वार्ता की। इस दौरान डीजीपी के साथ ही अपर मुख्य सचिव ने पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया। मृतका के पिता ने जब इनके सामने हाथ जोड़े तो डीजीपी एसजी अवस्थी ने उनके कंधे पर हाथ रखा और इसके बाद दोनों अधिकारियों ने मृत युवती के पिता तथा भाइयों के साथ काफी देर तक वार्ता भी की। डीजीपी हितेश अवस्थी और अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी  ने मृत युवती के परिवार से  40 मिनट तक वार्ता की। परिवार की बातों को अपर मुख्य सचिव ने नोट भी किया। परिवार को निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिया है। नार्को टेस्ट को लेकर कोई बात नहीं हुई।अधिकारियों के आगमन से पहले ही मीडिया को अनुमति
हाथरस में आज डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी तथा अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी के आगमन से पहले ही मीडिया को पीड़ित के गांव जाने की अनुमति दी गई। जिला तथा पुलिस प्रशासन की अनुमति मिलने के बाद मीडियाकर्मियों ने गांव में जाकर पीडि़त परिवार के साथ वार्ता की। इससे पहले मीडियाकर्मियों को गांव में जाने की अनुमति नहीं थी। मीडिया गांव के बाहर से ही कवरेज कर रहे थे। मीडिया के गांव मेंं प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी। जिसके विरोध में मीडियाकर्मियों ने धरना तक दिया था। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी और डीजीपी एससी अवस्थी के हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलने उनके गांव पहुंचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments