Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEआखिर प्रशासन नें उखड़वाया मुसीबत पैदा कर रहा हैंडपम्प

आखिर प्रशासन नें उखड़वाया मुसीबत पैदा कर रहा हैंडपम्प

फर्रुखाबाद:(राजेपुर प्रतिनिधि) बीते तकरीबन एक महीने से लगातार तुसौर गाँव में लगे हेंडपम्प से पानी भरने के लिए बढ़ रही भीड़ आखिर प्रशासन और पुलिस के लिए सिरदर्द बन गयी| जिसके बाद एसडीएम नें भारी पुलिस बल के साथ मौके पर आकर हैंडपंप को जमीन से ही उखड़वा दिया|
थाना क्षेत्र के गाँव तुसौर में लगे हेंडपम्प के चमत्कारी पानी से कई बीमारियों में फायदा होनें की चर्चा अंधविश्वास की गूंज आस-पास के जनपदों के साथ ही दिल्ली, हरियाणा जगह पर पंहुची| जिसके बाद अफवाह की पगडंडी पर विश्वास के पैरो से चलकर सैकड़ों और फिर हजारों में पंहुच गयी| जिसके बाद बीते दिन एसडीएम बिजेंद्र कुमार नें मौके पर आकर हैंडपंप का हत्था उखाड़वा दिया| लेकिन उसके बाद भी लोग नही माने और उन्होंने हैंडपंप की जंजीर में सरिया डालकर पानी निकालना शुरू कर दिया|
मामले की जानकारी होंने पर शुक्रवार को सुबह एसडीएम अमृतपुर बिजेंद्र कुमार थाना अमृतपुर और राजेपुर के भारी पुलिस बल के साथ तुसौर पंहुचे और उन्होंने हैंडपम्प को जमीन से उखडवा दिया| उन्होंने सख्त हिदायत दी कि यदि भीड़ एकत्रित हुई तो कार्यवाही की जायेगी| उन्होंने बताया कि नल के पानी से ठीक बीमारी ठीक होंने की बात केबल अंधविश्वास है| लिहाजा लोग अनावस्यक चक्कर में ना पड़ें|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments