फर्रुखाबाद: (राजेपुर प्रतिनिधि) थाना क्षेत्र के ग्राम तुसौर में सड़क किनारे लगे सरकारी नल की चर्चा बढती जा रही है| चर्चा का बाजार गर्म होनें से भीड़ भी बढती जा रही है| अंधविश्वास के बीच दर्जनों लोगों कथित तौर पर दावा कर रहे है की हैंडपम्प का पानी कई कई बीमारी ठीक हो रही है| लेकिन चिकित्सक उनके इस दावे को पूरी तरह से खारिज कर रहें है| पुलिस नें भीड़ को समझाने का प्रयास किया लेकिन भीड़ मानने को तैयार नही है|
शनिवार को तुसौर में लगे सरकारी हैण्डपम्प में सुबह फिर भीड़ पंहुची| महिलाएं, युवतियाँ, ग्रामीण बड़ी संख्या में पंहुचने लगे| जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष जयंती प्रसाद गंगवार फोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने ग्रामीणों से बात की| उन्हें समझाया की हैंडपम्प के पानी से बीमारियाँ ठीक होनें की बात को अपवाह बताया और ग्रामीणों से बीमारी का इलाज चिकित्सक से कराने को कहा| लेकिन पुलिस के लाख समझाने के बाद भी भीड़ पानी भरने से बाज नही आ रही|
सोशल डिस्टेंसिंग भी हो रही तार-तार, फूट सकता कोरोना बम
तुसौर में लगे हैण्डपम्प के पानी से बीमारियों में फायदा हो ना हो लेकिन जनपद के साथ ही अन्य जनपद से पंहुच रहे लोग जिस तरह से बिना मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग तार-तार की जा रही है उसको देखते हुए यह तय है कि कोरोना वायरस के तेजी के साथ फैलने का खतरा बढ़ रहा है| जिला प्रशासन इस तरह ध्यान नही दे रहा है|