Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEबस सबार पूर्व सैनिक की जेब से पर्स लूट कर भागा शातिर...

बस सबार पूर्व सैनिक की जेब से पर्स लूट कर भागा शातिर दबोचा

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद प्रतिनिधि) बस से घर जा रहे पूर्व सैनिक की जेब से पर्स लूटकर भागे आरोपी को पुलिस नें दबोच लिया| पुलिस आरोपी से पड़ताल कर रही है|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम विजाधरपुर पंचायतघर के निकट निवासी पूर्व सैनिक देवेश सिंह मैनपुरी किशनी से एक मुकदमें की पैरवी करके रोडबेज बस से घर वापस लौट रहे थे| बस जब धीरपुर चौराहे के निकट धीमी हुई तो अचानक बस में बैठा एक बदमाश पूर्व सैनिक की जेब में रखी पर्स लेकर चलती बस से कूद गया| जिसके बाद चीखपुकार मच गयी|
बदमाश पीछे से आ रही अपनी साथी की अपाचे पर सबार होकर भागने लगा| लेकिन पुलिस नें घेराबंदी करके उसे कालीनदी के पास दबोच लिया| जबकि अपाचे चला रहा आरोपी फरार हो गया| पुलिस उसे थानें ले आयी| आरोपी नें अपना नाम विपिन पुत्र हरीशचन्द्र निवासी तिर्वा कन्नौज बताया| पुलिस पड़ताल कर रही है|
प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार नें बताया कि जाँच की जा रही है| तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments