Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEभू-माफिया पर करोड़ों की भूमि का फर्जीबाड़ा करने में एफआईआर

भू-माफिया पर करोड़ों की भूमि का फर्जीबाड़ा करने में एफआईआर

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) करोड़ों की भूमि पर फर्जीबाड़ा करने के आरोप में पुलिस नें भू-माफिया व्यापारी नेता गौरहरी अग्रवाल पर मुकदमा दर्ज कर जाँच तेज की है|
शह कोतवाली में सेठगली निवासी गौरहरी अग्रवाल पर दर्ज कराये गये मुकदमें में गंभीर आरोप लगाये है| जिसमे शमसाबाद के मोहल्ला गोदाम निवासी रिजवान पुत्र गुलाम मेंहदी नें कहा है कि ग्राम खारबंदी में वक्फ सैय्यद मोआविद असकरी की सम्पत्ति है| इस भूमि का क्रय-विक्रय अबैध रूप से किया गया है| जिसमे किरायेदार नानकचंद, विनोद चंद, विनय कुमार के पिता हरीशचंद थे| उन्होने अपना नाम छल कपट से नियम विरुद्ध तरीके से राजस्व अभिलेखों में दर्ज करा लिया|
जबकि गौरहरी यह जानते थे कि यह सम्पत्ति वक्फ की है और उस पर फर्जी नाम अंकित किये गयें है| जिसमे से तीसरे हिस्से का बैनामा सुनियोजित तरीके से करा लिया| जबकि नानक चंद को इस सम्पत्ति को बेचने का कोई अधिकार नही था| कब्जा की गयी भूमि की कीमत 13 करोड़ अठत्तर लाख सैतालिस हजार पांच सौ रूपये है| जिलाधिकारी के द्वारा नानक चंद और गौर हरि अग्रवाल के खिलाफ पूर्व में भी मुकदमा दर्ज करने के आदेश के साथ ही उसे भू-माफिया घोषित किया गया| पुलिस नें गौरहरी अग्रवाल, विनय कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments