Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEगरुण वाहिनी पर छात्र को हैलमेट मारकर घायल करने का आरोप

गरुण वाहिनी पर छात्र को हैलमेट मारकर घायल करने का आरोप

फर्रुखाबाद:(मेरापुर प्रतिनिधि) वाहन चेकिंग के दौरान निकल रहे छात्र को गरुण वाहिनी के सिपाही नें हेलमेट फेंककर मार दिया| जिससे वह बिजली पोल से टकरा गया और गंभीर रूप से जख्मी हो गया| उसे उपचार के लिए लोहिया भेजा गया| घटना के बाद  गरुण पुलिस मौके से खिसक गयी|
थाना नवाबगंज क्षेत्र के गल्ला मंडी के निकट फर्रूखाबाद रोड पर गरूण वाहिनी की टीम चेकिग कर रही थी। लेकिन उसी दौरान उधर से अवनीश पुत्र चरन सिंह निवासी शैहपुरा अपने साथी हिमांशु निवासी महमदपुर के साथ कोचिंग पढ़कर लौट रहा था| बाइक सबार अवनीश तेज रफ्तार में आ रहा था| आरोप है कि गरुण वाहिनी टीम नें छात्र को आते देख उसके हेलमेट मार दिया| जिससे छात्र अनियंत्रित होकर विधुत पोल से टकरा गया| टकराने सेअवनीश व हिमांशु लहुलुहान हो गया|
भीड़ एकत्रित देख गरुण वाहिनी मौके से खिसक गयी| उसे नवाबगंज सीएचसी लाया गया| जहाँ से उसे लोहिया रिफर कर दिया गया|
गरुण वाहिनी प्रभारी स्वदेश कुमार नें बताया कि वह कम्पिल टीम के साथ जा रहे थे | उसी समय बाइक सबार तीन युवक टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगे| बाइक के पीछे बैठे युवक नें कूदने का प्रयास किया तो बाइक अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गयी| जिसके बाद टीम नें उन्हें सीएचसी में भर्ती भी कराया| टीम पर हेलमेट मारने का आरोप गलत है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments