Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEबेटे के साथ जा रही महिला की बाइक से गिरकर मौत

बेटे के साथ जा रही महिला की बाइक से गिरकर मौत

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) बीती रात बाइक ने बेटे के साथ जा रही महिला की गिरकर मौत हो गयी| परिजनों में कोहराम मच गया|
शहर कोतवाली क्षेत्र के सातनपुर भोपतपट्टी निवासी 45 वर्षीय राजरानी पत्नी कुलदीप शाक्य अपने पुत्र अभिषेक के साथ जा रही है| उनकी बहन थाना मऊदरवाजा के कुईयांबूट निवासी विनीता के घर राजरानी को किसी कार्यक्रम में शामिल होना था|
उसी दौरान बाइक से जा रही राजरानी आईटीआई चौराहे के निकट बाइक से नीचे गिर गयीं| जिससे उनके गम्भीर चोट आनें से मौत हो गयी| परिजन शव लेकर चले गये|  आईटीआई चौकी इंचार्ज रविन्द्र कुमार नें बताया कि उन्हें मामले की सूचना नही मिली थी| सूचना मिलने पर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments