Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSजनपद में मिले कोरोना के 37 नये कोरोना पॉजिटिव, 2068 हुआ आंकड़ा

जनपद में मिले कोरोना के 37 नये कोरोना पॉजिटिव, 2068 हुआ आंकड़ा

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिले में रविवार को कोरोना के 37 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले| जिससे अब आंकड़ा 2068 पर आ गया|
रविवार को आयी रिपोर्ट में शहर के बढ़पुर निवासी 34 वर्षीय युवक, लोहिया कैम्पस निवासी 2 महिला व 3 पुरुष, डॉ० विवेक सक्सेना निवासी बजरिया सालिग्राम, नेकपुर चौरासी काली तलैया निवासी 30 वर्षीय महिला, कादरी गेट 71 वर्षीय वृद्ध, गोला कोहना फतेहगढ़ में 28 वर्षीय युवक, जेएनवी रोड़ में दो पुरुष, हैवतपुर गढिया में दो महिलाएं दो पुरुष, बढ़पुर के माया हास्पिटल निवासी 60 वर्षीय वृद्ध, सधवाड़ा कायमगंज निवासी 30 वर्षीय युवक, राजपालपुर निवासी 60 वर्षीय महिला, कंपिल निवासी 60 वर्षीयव 18 वर्षीय युवक व 16 वर्षीय युवक, अकराबाद कायमगंज निवासी 52 वर्षीय पुरुष, हरीकरनपुर कंपिल 33 वर्षीय युवक, प्रतापनगर कमालगंज निवासी 50 वर्षीय अधेड़ और 35 वर्षीय युवक पॉजिटिव निकले|
इसके साथ ही प्रताप नगर कमालगंज में 13 वर्षीय किशोर, मुरादपुर कमालगंज निवासी 18 वर्षीय युवक, बराबिकु नवाबगंज 18 वर्षीय युवक, कायमगंज में गऊटोला निवासी दो 26 वर्षीय युवक सहित कुल 37 कोरोना पॉजिटिव निकले है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments