Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEपरिजनों नें एक घंटे मजदूर का शव सड़क पर रख लगाया जाम,...

परिजनों नें एक घंटे मजदूर का शव सड़क पर रख लगाया जाम, हंगामा

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) बीते लगभग 14 दिन पूर्व छपाई कारखाने में गिरकर घायल हुए मजदूर की आखिर उपचार के दौरान मौत हो गयी| कारखाना मालिक के द्वारा कोई मदद ना देनें से खफा परिजनों नें शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया| तकरीबन एक घंटा जाम के बाद आखिर पुलिस ने कार्यवाही का भरोसा देकर जाम खुलाया|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कछीयाना लिंजीगंज निवासी 35 वर्षीय रविन्द्र सक्सेना पुत्र प्रेम चन्द्र के छोटे भाई नरेंद्र सक्सेना नें बताया कि बीते 5 सितम्बर को उसका भाई काम करने खानपुर में कारखाने में काम करने गया था| जहाँ से वह गिरकर गम्भीर रूप से गिरकर घायल हो गया था|
कई जगह उपचार कराने के बाद रविन्द्र की सैफई अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी| परिजन उसका शव लेकर घर आये और शव को कादरीगेट और लिंजीगंज मार्ग पर सीएचसी के निकट सड़क पर रखकर शनिवार शाम जाम लगा दिया| मृतक की पत्नी रंजना और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| नरेंद्र नें आरोप लगाया कि कारखाना मालिक नें कोई भी आर्थिक मदद नही की| जबकि मृतक के एकडेढ़ वर्षीय बेटी देवांशी और एक 2 वर्षीय पुत्र देव है|
जाम की सूचना मिलने पर कादरी गेट चौकी इंचार्ज हरिओम त्रिपाठी, घुमना चौकी इंचार्ज शिवशंकर तिवारी आदि फोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने काफी देर परिजनों से वार्ता की| इसके बाद परिजनों को कार्यवाही का भरोसा दिया| जिसके बाद परिजनों नें जाम खोला|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments