Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSघर बैठे देखेें इस वेबसाइट पर कोरोना की अपनी जांच रिपोर्ट

घर बैठे देखेें इस वेबसाइट पर कोरोना की अपनी जांच रिपोर्ट

गोरखपुर:अब कोरोना जांच रिपोर्ट के लिए किसी को भटकना नहीं होगा। प्रदेश सरकार ने एक वेबसाइट लांच कर दिया है। उस पर मोबाइल नंबर डालते ही वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आ जाएगा। उसे डालने के बाद सम्मिट करने पर रिपोर्ट सामने होगी।
नई व्यवस्था में रिपोर्ट के लिए नहीं होगा भटकना
एंटीजन से जांच कराने के पॉजिटिव आए या निगेटिव, यह तो तत्काल पता चल जाता है। लेकिन उसकी पुन: रीयल टाइम पॉलिमर चेन रियेक्शन (आरटी पीसीआर) से जांच की जाती है। वह लगभग दो दिन बाद आती है। उस रिपोर्ट को सही माना जाता है। उसे जानने के लिए अभी तक लोग सीएमओ कार्यालय का चक्कर लगाते थे। ऐसे भी मामले सामने आए हैं कि उनकी एंटीजन से रिपोर्ट पॉजिटव आने के बाद मरीज होम आइसोलेट हो गए। तीसरे दिन उसकी आरटी पीसीआर से जांच रिपोर्ट निगेटिव आ गई। इस रिपोर्ट का स्वजन को पता नहीं चला और सीएमओ कार्यालय ने मरीज की देखरेख कर रहे डॉक्टरों को भी इस बारे में जानकारी नहीं दी। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी मरीजों का कोविड का इलाज चलता रहा।
पीड़ित तक समय से नहीं पहुंच पाती है रिपोर्ट
तारामंडल के वसुंधरा इन्क्लेव में 26 अगस्त को विभाग ने कोरोना जांच के लिए कैंप लगाया था। कुल 60 लोगों की एंटीजन किट से जांच की गई। पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उन्हें होम आइसोलेट हाेने की सलाह दी गई। साथ ही आरटी पीसीआर मशीन से प्रामाणिक जांच के लिए सभी के गले का स्वाब भी लिया गया था। आमतौर पर इसकी रिपोर्ट तीन दिन बाद आ जाती है। रिपोर्ट नहीं आने पर स्वजन ने स्वयं प्रयास कर पता किया तो चार लोगों की रिपोर्ट दो दिन बाद 28 को ही निगेटिव आ गई थी जो सीएमओ कार्यालय भेज दी गई थी। लेकिन वह रिपोर्ट पीड़ित परिवारों तक नहीं पहुंची और कार्यालय में धूल फांक रही थी। वसुंधरा इल्क्लेव के अध्यक्ष अमित सिंह के बताने पर विभाग के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और अपनी गलती की क्षमा मांगने लगे।
ऐसे देखें अपनी रिपोर्ट
अब वेबसाइट लांच हो जाने से यह गलती नहीं होने पाएगी। यदि डॉक्टर को नहीं पता होगा तो स्वजन जान जाएंगे और डॉक्टर काे वस्तुस्थिति से अवगत करा देंगे।
सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने मरीजों की सुविधा के लिए वेबसाइट लांच कर दी है। मरीज या उनके स्वजन जो माेबाइल नंबर जांच के दौरान लिखवाए थे, उसे वे वेबसाइट पर बने बाक्स में डालना होगा। इसके बाद मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जाएगा। उसे पुन: डालने पर रिपोर्ट सामने आ जाएगी।
यहां देखें रिपोर्ट
वेबसाइट का लिंक— https://labreports.upcovid19tracks.in/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments