Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEकरंट लगने से हुई थी मिस्त्री की मौत, परिजनों ने लगाया था...

करंट लगने से हुई थी मिस्त्री की मौत, परिजनों ने लगाया था हत्या का आरोप

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज प्रतिनिधि) घर से ले जाकर मजदूर की लेनदेन के चक्कर में हत्या किये जाने का आरोप परिजनों नें लगाकर पुलिस को तहरीर दी गयी थी| लेकिन पोस्टमार्टम में मौत का कारण करंट लगना बताया गया है|
दरअसल थाना क्षेत्र के राम भंगौरा निवासी वीरपाल सिंह पुत्र चंदपाल नें पुलिस को सूचना दी कि बीते दिन शाम लगभग 6 बजे छोटे भाई अनकपाल सिंह को ग्राम उखरा निवासी सुरेश सिंह यादव पुत्र चोखेलाल अपने पुत्र प्रभाकर यादव के साथ मेरे घर से बुला ले गया| उसने बताया कि कुछ पुराना लेनदेन साफ करना है जिसको लेजर पूर्व में भी विवाद हुआ था|
रात करीब 1 बजे सूचना मिली कि छोटे भाई अनकपाल सिंह की मौत हो गयी है| वीरपाल ने सुनियोजित ढंग से भाई कि हत्या किये जाने का आरोप लगाया था| मृतक बिजली मिस्त्री का कार्य करता था| लेकिन पुलिस नें शव का पोस्टमार्टम कराया| पोस्टमार्टम डॉ० गौरव नें किया| जिसमे मौत का कारण करंट लगना ही बताया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments