बिजली गुल होंने से एक सैकड़ा गांवों के साथ ही थाने में भी अँधेरा

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन विद्युत विभाग

फर्रुखाबाद:(मेरापुर प्रतिनिधि) बीते लगभग एक सप्ताह से उपकेंद्र साहबगंज उपकेन्द्र से बिजली ना आने से लगभग एक सैकड़ा गांवों की बिजली गुल हो गयी है| इसके साथ ही थाने में भी अँधेरा है|
दरअसल साहबगंज उपकेंद्र पर ओवरलोड होने से लो बोल्टेज,ट्रप हो जाती है।जिससे गर्मी की उमस मे रात को चैन की नीद नही सो पा रहे है। जबकि सबमर्सिबल और ग्रामीण के लिए अलग अलग लाइने है।ग्रामीण इलाके मे बने उपकेन्द्र की कोई समस्या सुनने वाला नही है। विधुत उपकेन्द्र को नीमकरोरी सब स्टेशन से बिजली मुहैया करायी जाती है। थाना मेरापुर में भी एक सप्ताह से बिजली नहीं आ रही है| जिससे थाने मे दर्ज मुकदमो की विवेचनायें लंबित पड़ी है। थाने मे तैनात पुलिस कर्मी रात को चैन की नीद नही सो पा रहे हैं।
साहबगज उपकेन्द्र के जेई अनिल कुमार ने बताया ओवर लोड होने से बिजली कम मिल रही है। ग्रामीण व सबमर्सिबल की लाइनें अलग-अलग कर दी गयीं है| लेकिन उपकेन्द्र ओबर लोड कम करने का प्रयास किया जा रहा है| जल्द ही सप्लाई सुचारू की जायेगी|