अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सबार महीला की मौत, दो जख्मी

ACCIDENT FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(कमालगंज प्रतिनिधि) शहर से दवा लेकर अपने भतीजे के साथ बाइक से लौट रही  महिला की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गयी|  जबकि बाइक सबार दो युवक जख्मी हो गये|
जनपद कन्नौज के तिर्वा फिरोजपुर निवासी 40 वर्षीय महिला लाली अपने भतीजे 30 वर्षीय कन्हैया पुत्र सरमन व बहन के पुत्र 35 वर्षीय विनोद पुत्र रामस्वरूप के साथ फर्रुखाबाद अपनी दवा लेनें के लिए आयी थी| दवा लेकर वह वापस जा रही थी| उसी दौरान थाना कमालगंज के बघार नाला के पास किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से लाली की मौके पर ही मौत हो गयी| जबकि दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये| उन्हें उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया|
दारोगा सूर्य प्रकाश उपाध्याय नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|