न चाय चाहिए न चौकीदार, हमें चाहिए सिर्फ रोजगार

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) शिवसेना ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को कोसा और अपनी डिग्रियों को जलाकर विरोध दर्ज कराया|
शिवसेना प्रमुख आनन्द विक्रम सिंह परमार के नेतृत्व में कार्यकर्ता बढ़पुर स्थित पार्टी के कार्यालय पर एकत्रित हुए और उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली| शिवसेना प्रमुख नें कहा कि देश का युवा बेरोजगार हो चुका है, दर-दर रोजगार के लिए भटक रहा है, और देश का तानाशाह देश को अमीरों के हाथ बेचे दे रहे हैं| देश का किसान आत्महत्या कर रहा है| जीडीपी बहुत निचले स्तर पर है और तानाशाह किसी की सुनने वाला नही है। लेकिन जनता इसका जबाब 2022 के चुनाव में देगी|
जिला महासचिव प्रबल प्रताप सिंह, जिला उपप्रमुख रावेंद्र सिंह, जिला सचिव सोनू चौहान, ब्लॉक प्रमुख कमालगंज देवेंद्र सिंह, नितिन यादव, अम्बुज परमार, ललित चौहान, सचिन सिंह, आयुष पुरवार, धर्मेंद्र सिंह आदि शिव सैनिक रहे|