वाराणसी: पीएम के जन्मदिन के मौके पर वाराणसी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार की दोपहर धरना प्रदर्शन करने की कोशिश की तो पुलिस ने भी कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की। भारत माता मंदिर के पास से पीएम के संसदीय कार्यालय तक इस दौरान जूलूस निकालने की कोशिश कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।