Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEखेत में बंधक मिला तीन दिन पूर्व अपहरण किया गया युवक

खेत में बंधक मिला तीन दिन पूर्व अपहरण किया गया युवक

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद प्रतिनिधि) बीते तीन दिन पूर्व अपहरण कर लाया गया युवक खेत में बंधक पड़ा मिला| जिससे हड़कंप मच गया| मौके पर पुलिस नें पंहुचकर जाँच पड़ताल की|
बीते 14 सितम्बर को कन्नौज के इंदरगढ़ गोहरा निवासी रविराजपूत पुत्र इंद्रपाल अपने दोस्त तालग्राम निवासी पृथ्वी के साथ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम डूंगरपुर निवासी रिश्तेदार ऋषि पुत्र छविनाथ के घर आया था| ऋषि का कहना है कि उसी दिन शाम को रवि और पृथ्वी शाम लगभग चार बजे घर से चले गये थे| रवि के अनुसार गाँव के बाहर निकलते ही उनकी बाइक में पेट्रोल खत्म हो गया| जिसके बाद उसने साथी पृथ्वी को पेट्रोल लेनें के लिए भेज दिया| रवि नें बताया कि उसी समय पीछे से उसे किसी नें बेहोश कर दिया|
जिसके बाद उसे लगातार हाथ-पैर बांधकर व मुंह में कपड़ा ठूंसकर बदमाश घूमा रहे थे| एक खेत से दूसरे खेत में उसे जगह बदल कर रखा जा रहा था| गुरुवार को सुबह 7 बजे डूंगरपुर के निकट ग्रामीण जब खेत में गये रवि बंधक पड़ा मिला| जिससे हड़कंप मच गया|
अपहत के मिलने की सूचना ताजपुर चौकी इंचार्ज विश्वप्रताप आर्य फोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने पड़ताल की| चौकी इंचार्ज नें बताया कि जाँच की जा रही है| जाँच के बाद कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments