Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEकोरोना संक्रमण के मद्देनजर चौकियों पर चौकसी का मुआयना

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर चौकियों पर चौकसी का मुआयना

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा नें कोरोना संक्रमण के मद्देनजर चौकियों का निरीक्षण किया। एसपी ने चौकी के कार्यालय व चौकी परिसर को भी देखा| उन्होनें पुलिस कर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचने के साथ साफ-सफाई रखने के लिए निर्देशित किया।
बुधवार को एसपी नें सेन्ट्रल जेल चौकी, आवास-विकास चौकी और आईटीआई चौकी का निरीक्षण किया| उन्होंने  सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी आते जाते समय साबुन, हैंडवाश से हाथ धोने, हैंड गलब्स, मास्क लगाने व अपने पास सैनिटाइजर रखने व समय समय पर हाथों को सैनिटाइज करते रहने के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के द्रष्टिगत उच्च श्रेणी की सर्तकता बरते नियमित साफ-सफाई रखे तथा चेकिग दौरान गलब्स व मास्क किसी भी दशा न हटाए। पूरी सावधानी से अपना कार्य करें।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments