Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEजिला कारागार रायबरेली से दो बंदी क्‍वारंटाइन बैरक के बाथरूम में सेंध...

जिला कारागार रायबरेली से दो बंदी क्‍वारंटाइन बैरक के बाथरूम में सेंध लगाकर फरार

रायबरेली:(जेएनआई) सोमवार की रात जिला कारागार से दो बंदी फरार हो गए। मंगलवार की सुबह जब गिनती हुई तो घटना का पता चला। जिसके बाद एसपी समेत पुलिस महकमे के अफसर जेल पहुंचे। काफी छानबीन के बाद भी जब उन दोनों का पता नहीं चला तो कोतवाली में तहरीर दी गई। इस घटनाक्रम से जेल अधिकारी खासे सकते में हैं।
शिवगढ़ के शेरगढ़ मजरे पडरिया निवासी शारदा पुत्र रामफेर को चोरी के आरोप में पांच सितंबर को जेल भेजा गया। वहीं सलोन के अतरथरिया गांव के रंजीत को दुष्कर्म के मामले में तीन सितंबर को जिला कारागार लाया गया था। दोनों को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन बैरक में रखा गया था। सोमवार की रात गिनती के दौरान वे दोनों थे। मगर, मंगलवार की सुबह की गिनती में नदारद रहे। इसकी सूचना जेल प्रशासन द्वारा तुरंत कोतवाली पुलिस को दी गई। जिसके बाद कोतवाल ने एसपी श्लोक कुमार समेत अन्य अधिकारियों को पूरा प्रकरण बताया। कुछ ही देर में डीआइजी जेल, एसपी, एएसपी, सीओ भी जेल पहुंच गए।
जेल की सभी बैरकों की बारी-बारी से छानबीन की गई, लेकिन उन दोनों का पता नहीं चल पाया। बताया गया कि क्वारंटाइन बैरक में बने बाथरूम में सेंध लगाकर दोनों बैरक से बाहर आए। फिर तीन-चार बड़ी दीवारें पार करके भाग गए। ऐसा करना बहुत कठिन या यूं कहें कि एक तरह से बहुत मुश्किल था। पर उन दोनों ने ऐसा करके जेल प्रशासन की नींद उड़ा दी। कोतवाल अतुल कुमार सिंह ने बताया कि जेलर ने दो बंदियों के जेल से भागने की तहरीर दी है। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments