फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो ) ग्रामीण पर फर्जी तमंचा लगाकर उसे गिरफ्तार कर जेल भेजने के मामले में बीजेपी नेताओं के रडार पर आये दरोगा-सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया|
दरअसल बीते 5 सितम्बर को राजेपुर थाने के दारोगा उदय भान सिंह नें अरविन्द उर्फ धूमपाल पुत्र जगवीर सिंह निवासी सीढे चकरपुर को एक देशी तमंचा एक जिंदा और एक मिस कारतूस 32 बोर के साथ गिरफ्तार किया था| बाद में मामला भाजपा के प्रदेश मंत्री प्रांशु दत्त द्विवेदी और अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य के दरबार में गया| परिजनों का कहना था कि दारोगा नें अरविन्द को केबल चड्डी-बनियान में घर के बाहर से पकड़ा था और फर्जी तरीके से उस पर तमंचा लगा दिया|
विधायक व प्रदेश मंत्री नें पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत की थी| इसके साथ ही बीते दिनों कांग्रेसियों नें भी उदयभान पर धनउगाही का आरोप लगाकर थाने में हंगामा किया था| पुलिस अधीक्षक नें आखिर दारोगा पर कार्यवाही कर दी| दारोगा उदयभान और सिपाही राजेश कुमार पर लाइन हाजिर की गाज गिर गयी|