Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEखेत में घास लेनें गया ग्रामीण दम्पति तेज धमाका होनें से गंभीर

खेत में घास लेनें गया ग्रामीण दम्पति तेज धमाका होनें से गंभीर

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर प्रतिनिधि) शनिवार शाम घास लेनें गया ग्रामीण दम्पत्ति तेज धमाका होनें से गंभीर रूप से जख्मी हो गया| धमाका किस चीज का था पुलिस इसकी जाँच कर रही है|
थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी धर्मेन्द्र पुत्र हुलासी अपनी पत्नी आरती के साथ शनिवार वेदपाल के खेत में घास लेने के लिए गया था| धर्मेन्द्र ने बताया कि वह खेत में घास काट रहा था| उसी समय अचानक दरांती खेत में पड़े बम में छू गयी| जिस पर तेज धमाका हो गया| तेज धमाका होनें से धर्मेन्द्र व उसकी पत्नी आरती गंभीर रूप से जख्मी हो गयी| धर्मेन्द्र के हाथ के चिथड़े उड़ गये|
घटना की सूचना मिलने पर चीता पुलिस मौके पर आ गयी| आरती ने बताया कि कई दिनों से गाँव में चर्चा थी कि अमृतपुर में बम रखा है| एम्बुलेंस आने में बिलम्ब होनें से परिजन उसे निजी वाहन से उपचार के लिए ले गये|
थानाध्यक्ष जसबंत सिंह नें बताया कि जाँच की जा रही है| जाँच के बाद कार्यवाही होगी|

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments